...

28 views

ये दूरियां
तुम तो मेरे थे ना
हमेशा के लिए
फ़िर ये फासले
मुझे क्यूं थमा दिए

तेरे बिना भी क्या जीना
रोज़ पड़ता है जुदाई का ज़हर पीना
मैं रातों में जागता रहता हूं
मुश्किल हो गया है मेरा ठीक रहना

तुमको है सब खबर कि
तेरे बिन मैं ज़रा भी ख़ुश नहीं
इसके बावजूद भी तुमने
मेरी खुशियों के ऊपर ये दूरियां चुनी

हैरान तो मैं अपने दिल पे हूं
इसको अब भी उम्मीदें हैं तुमसे
ये बहुत नाराज़ उदास सा रहता है
तुम जुदा हो चले हो जबसे


Pic from : Pinterest
#WRITCO #poetry #thoughts #love

© rõõh