...

3 views

Retirement song 😍
🌹🌹
आज़ तुम्हारी जगदीश हम विदाई करते हैं।
हम सब प्रेम 💕 मोहब्बत से विदाई करते हैं।
🌹🌹
आज आया है दिन, यें तेरी जुदाई का।
इन सरकारी कामों से लेनें विदाई का।
हंसी खुशी और प्रेम भाव से विदाई करते हैं।
हम सब प्रेम 💕 मोहब्बत से विदाई करते हैं।
🌹🌹
बाकी जीवन अपने घरवालों के साथ बिताना।
हम सबकी है यही दुआ पोतें पोतियों को खूब खिलाना।
भरा-पुरा रहे परिवार तेरा फरियाद करते हैं।
हम सब प्रेम 💕 मोहब्बत से विदाई करते हैं।
🌹🌹
सेवा दीं तुमने सालों तक इस महकमे में।
कभी नहीं तुमने जी चुराया अपने कामों से।
तेरे Horn की आवाज को सब खुब पहचानते हैं।
हम सब प्रेम 💕 मोहब्बत से विदाई करते हैं।
🌹🌹
हम भी ना भुलेंगे कभी, तुम भी ना भुलाना हमको।
काम कोई भी हो बेझिझक तुम आना मिलने को।
सेवा निवृत्त बंदों (मुलाजिमों) का हम आदर करते हैं।
हम सब प्रेम 💕 मोहब्बत से विदाई करते हैं।
31/10/23 S K C Gujjar ✍️🙏🕉️🌹
🌹🌹
#sude2077 #poem #sk

© Sudesh Chauhan (SK)