...

6 views

तेरा मेरा प्यार…🥰
जीना है अब तेरे संग,
मारना भी है अब तेरे संग…
ज़िंदगी के बस एक राह पे,
चलना है अब तेरे संग…

तूँ रूठेगी तो मनाओगा,
और तुझे इतना मैं चाहूँगा…
ख़्वाब वो भी मेरे ! तेरे संग होगे,
मैं तेरा सपना बनजाऊँगा…

हमारा बेपनाह प्यार होगा,
हमारा अपना एक परिवार होगा…
दोनों हम मिलकर चलेंगे साथी,
हमारा ख़ुद का संसार होगा…

ले हाथ मेरा थाम ज़रा !
मुझे मिलेगा और आराम ज़रा…
वक़्त के साथ ढाल जाएंगे,
अपने दिल को थाम जा ज़रा…

प्यार में सिर्फ़ वफ़ा होगी,
जब हमारी इक “जिंद” जान होगी…
धीरे धीरे हम सँवर जाएँगे,
तब हमारी मोहब्बत महान होगी…

#जलते_अक्षर

© ਜਲਦੇ_ਅੱਖਰ✍🏻