...

8 views

आखिरी मुलाकात
मुझसे रिश्ता तोड़ कर जाने से पहले
एक आखिरी मुलाकात तो बनती है

तेरे ख्वाबों में ना सही पर मेरे ख्वाबों में
हर रोज तेरी ही तस्वीर यार दिखती है

बड़ा बेचैन,अभागा खुद को महसूस करता हूं
यादें जब तुम्हारी आंखों को मेरे बरसा जाती हैं

किससे बांटे हम दर्द ,किसको बनाए हमदर्द अपना
एक तू ही तो था अपना आज तू भी तो पराया हुआ है

छोड़ो सारे शिकवे गिले अपने एक बार मिलो हमसे
दूरियां बरकरार रखने से पहले,एक आखिरी मुलाकात तो बनती है