...

15 views

ऐ ख़ुदा तू बता
ऐ खुदा तू बता

ऐ ख़ुदा तू बता वो आज भी रोतीं होगी क्या?
अपने दामन को अश्को से भिगोती होगी क्या?
छोड़ आए हम जिन बूढ़ी आँखों को वो आज भी हमारा रास्ता तकती होगी क्या?
सिक्कों के खेल में ऐसे डूबे हम रास्ता भूले घर का,
ऐ ख़ुदा तू बता वो माँ आज भी दुआओ में हमें याद करती होगी क्या?
मिलेगा सुकूँ मुझे उसके आँचल में ,
ऐ ख़ुदा तू बता वो आज भी मुझे अपनी गौद में सहलाती होगी क्या?