...

4 views

नारी शक्ति 🙏🙏🙏🙏
नारी शक्ति सिर्फ नारी में ही है क्योंकि
वो हर प्रिस्तिथि आए वो हार नही मानती

चाहे उसकी उमर कितनी भी कम क्यों न हो
उसको भगवान इतना समझदार बनाकर
धरती पे भेजता है

बहुत छोटी सी उम्र में ही जिम्मेदारी समझने लगती है

कोई लड़का लड़की में भेद भाव करता है

सबसे ज्यादा खुद के घर में
जब खुद से ज्यादा भाई को प्यार किया जाता है

तभी वो नारी भाई को प्यार करने मौका देती है

खुद एक तरफ हो जाती है

भाई को कोई सबसे महंगे खिलोने चाहिए
तो हमको छोटे से खिलोने में बहला देते है

वो नारी तब भी सब्र करती है

जब मम्मी भाई को पहले बहन को बाद में
पूछती है तो वो बहन सिर्फ सब्र करती है

वो नारी है जो सब देख कर सब समझ रही है

हम नारी बहुत कुछ सिखते है छोटी सी उम्र से सब्र करना सीख जाति है

पढ़ाई में इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ती है
और बहना को सरकारी स्कूलों में ये कहर अभी
वो छोटा है तू बड़ी है समझदार है तब भी नारी
सब्र करती है

चाहे कोई भी बात लो पहले बेटा ही दिखता है
बेटी बाद में चाहे वो बेटा अपने मां बाप को कदर करे या न करे कोई फर्क नही पड़ता बेटा है

अगर बेटी को सारा काम भी देदो तो भी वो बड़े प्यार से कर लेती है पढ़ाई भी कर लेती है

नारी शक्ति को जितना दबा कर उसको कमजोर
बनने की सोचते है वो और मजबूत बन जाती है

कल की नारी को दबा कर रखा जाता था लेकिन कुछ नारिया ऐसी थी जिसने इतिहास रच दिया है

आज की नारी शक्ति घर का काम बच्चों का खान खुद का टिफिन पति का टिफिन ऑफिस में काम फिर बच्चो को देखन स्कूल से लाना ट्यूशन भेजना और फिर घर का काम खाना पीना
उनकी सारी जरूरत को पूरा करती है

न कोई हेल्प करता है कोई प्यार से बात सिर्फ अपना मतलब निकालना होता है ये चाहिए वो चाहिए कभी उससे पूछा उसको क्या चाहिए

वो तो तुमसे ज्यादा काम करती है फिर भी मुस्कुराते हुए सबकी जरूरत का ध्यान रखती है
कभी शिकायत नहीं करती
और कभी बीमार हो जाए घर की चिंता उसको
बिस्तर से जल्दी उठने को मजबूर कर देती है

क्यों वो एक नारी है सारी जिम्मेदारी उसी की तो ठेका लिया उसने ,😏😏😏😏😏😏

कल की नारी को पढ़ने नही दिया जाता था इसलिए क्योंकि नारी सबसे आगे न निकल जाए फिर भी बहुत सी नारियों ने इतिहास रचा और आज भी उनको याद किया जाता है

उसने ही प्रेरणा लेकर आज की नारी कोई
डॉक्टर
तो कोई इंजीनियर
पायलट
पुलिस
वकील
पॉवर फुल बिजनेस ही हेड है
कोई जज
कलेक्टर
और बहुत सी पोस्ट है
लेकिन कुछ नारी गलत कपड़े को पहनकर
नारी शक्ति की मर्यादा को लांघ रही है
कुछ तो लोग अजीब गरीब फिल्मों से सीख। रहे है
बहुत सी चीजे है
कोई अपनी नारी शक्ति का गलत उपयोग कर
लडको को भी फसा रही है
अपनी नारी शक्ति का अपनी जिंदगी ठीक और आने वाले समय के लिए अच्छा बनाओ ताकि तुमको देख और भी अपनी आदत को सुधारे एक मिसाल कायम करे अपनी आजादी का गलत उपयोग न करे

नारी तो ऐसी होती है कहीं भी हो कोई भी काम करे लेकिन अपने परिवार के लिए हमेशा सोचती है और किसी भी पोस्ट पे हो वो अपनी जिम्मेदारी अच्छे से निभाती है
अपने पति की लंबी उम्र के लिए कितना भी कठिन फास्ट हो वो करती है
अपने बच्चो की सलामती के लिए कठिन से कठिन फास्ट हस्ते मुस्कुराते हुए रखती है
लेकिन कोई उसकी लंबी उम्र अच्छी सेहत के लिए कोई फास्ट क्यों नही रखता
सारी जिम्मेदारी उसी एक नारी की है उसको सब सलामत चाहिए बाकी उसकी सलामती किसी को कोई फर्क नही पड़ता बस लोगो को उल्टे सीधे जोक्स चुटकुले बनाने का टाइम है उन पतियों को हसने का और कुछ नही नारी चाहे तो बना दे नारी चाहे बिगाड़ दे लेकिन अपने परिवार के सलामती की चनिता करती है और कुछ लोगो के ससुराल में ये सोचते है अगर एक को कुछ हुआ हम दूसरी ले आयेंगे लेकिन बहु की सलामती नहीं चाहिए और दूसरी वाली जब उसी परिवार का गलत सोचती है तो पहली बहु याद आती है उसी का ध्यान रखते तो ठीक हो ता सब इसलिए कदर करो को बना सकती है वो बिगाड़ भी सकती है
एक दिन बहु बीमार पड़ गई पूरा घर परेशान हो जाता है उनकी जरूरत को चीज उनको नहीं मिल रही 😏😏😏😏😏😏

बाकी नारी शक्ति 🙏🙏🙏🙏🙏🙏 सबसे शक्ति शाली है 🙏🙏🙏🙏🙏
© hatho ki lakiren aur kuch nhi......