...

6 views

प्यार का दर्द
प्यार का दर्द ( Breakup)

क्या हुआ तुमको मेरे हमसफर
अरे क्या हुआ तुमको मेरे हमसफर...
क्यों भुलाये बैठे हो, जरा ये तो बताओ
क्या खता थी हमारी, या क्यों नाराज हमसे बैठे हो...
क्या हुआ तुमको मेरे हमसफर ,
क्यों हमसे नाराज हो के बैठे हो...

मुंह हमसे फेरना ही था,
तो पहले ही हमसे दिल क्यो लगाये बैठे हो...
क्या हुआ मेरे हमसफर,
क्यों हमे भुलाये बैठे हो...
मोहबत्त रास ना आई तुम्है
और क्यो हमे बेवफा कहते हो
कभी तो मेरे टुटे दिल को भी
देखो उसमे अभी भी धडकन भी
अभी भी तुम्हारे नाम की ही है...
और हमे बेवफा कहते हो...

क्या बात है मेरे हमसफर
एक बार तो बोल दो ना
हम से कोई खता हुई
या हमसे ही दिल भर गया
हमसे मुंह फेर ने वाले ये हमसफर
एक बार तो मुडकर देख लो ना...
तुम्हारे बीना जिना मुश्कील है
हमारा हाल तो देख लो ना...
क्या हुआ मेरे हमसफर,
क्यो हमे भुलाये बैठे हो...