...

4 views

लोग क्या कहेंगे 😡😡😡😡😡
लोग क्या कहेंगे यही बोलते है सब
यही ताना होता है सबका

लेकिन जब एक १६साल की नाबालिक
लड़की जब मदद मांग रही थी

तड़प रही थी लोग क्या कहेंगे वहीं
मौजूद थे और कुछ नही बोला

ऐसे लग रहा था जेसे कोई शूटिंग
चल रही है

कोई तमाशा हो रहा है
उस लड़की को बेरहमी से मरता रहा
और वो मदद मांगती रही कोई
देखने सुनने को तैयार नही

नजर अंदाज कर दिया
कभी तुम्हारी बहन बेटी हुई
तो उसको भी नजर अंदाज कर देंगे

ये बीती रात दिल्ली की है
जहां १६ साल की नाबालिक लड़की
का चाकू से गोद कर हत्या कर दी

गई और लोग चल रहे है
देख रहे है आ रहे हैं जा रहे है

कोई कुछ नही बोल रहा

कभी उनकी बेटी इसी तरह
होगी तो ये लोग नजर अंदाज कर देंगे

जब तुम किसी की बेटी की जान नही बचा सकते
जब तुम आवाज नही उठा सकते तो

लोग क्या कहेंगे इसकी चिंता मत करो

तुम्हारे जेसे लोग होने से अच्छा
कोई लोग न हो नही कोई धर्म का ठेकेदार हो

अरे लोग इतना अपने आस पड़ोस से बना कर
रखता है की जरूरत पड़ने पर वो साथ देंगे

उनकी हर सही गलत बात सही मान कर
अपनी बच्ची को उनके बताए अनुसार

रखने बोलने समझने लगती है
लेकिन जब जरूरत हो तो ऐसे

परिणाम देखने को मिलते है

जहां किसी को कोई फर्क नही पड़ता
इससे अच्छा हम अपनी बेटी को अपने
हिसाब से रखे

और कोई भी बाहर का आकर ये न कहे
लोग क्या कहेंगे

उनको ये जवाब देना हमे लोगो से कुछ नही लेना

उस लड़की की जान चली गई फिर भी
वो उसको बेरहमी से मरता रहा
जेसे मर्जी उसको चाकू से सिल्ली से लात से बचने का कोई मतलब नहीं बनता इस तरह से

क्या हम अपनी बेटियों को इस दिन के लिए
पैदा करते है कोई भी उसको मार कर चला जाए

लोग भी देख रहे है चल रहे है

आ रहे है जा रहे है

लेकिन दिल्ली के नाम से नफरत हो रही है

खास कर उन लोगो से जो लोग वहां
मौजूद थे तमाशा देख रहे थे कुछ नही किया

घर वालो ने भी दर से। बेटी के शव को
रात के अंधेरे में जंगल में जला दिया

जब कोई साथ नही दे रहा
तो अकेले मां बाप किया ही कर लेंगे

जब बेटी नही संभाल रही तो बेटी को
होते ही मार दो उनको इतना देखना झेलना नही
पड़ेगा

लोगो की चुगली करना

बहन बेटी की बारे मे उल्टा सीधा बोलना

इधर उधर करना

दरवाजे पर औरतों की भीड़ से अच्छा कोई न
हो तुम अकेले बहुत हो

समाज क्या बोलेगा समाज के ठेकेदार क्या
बोलनेगे लोग क्या बोलनेगें

शायद इस डर से अपनी बेटी को दबा कर रखा जाता है और बेटी कुछ नही बोल सकती लोग क्या
कहेंगे यही सोचते रह जाती है

इन ठेकेदार को भूल जाओ सब बीका है

लोगो की चिंता मत करो खुद कि बेटी को
सही शिक्षा दो सही गलत मै फर्क दिखाओ

मां सहेली बन जाओ उनको किसी की
जरूरत नही हैं तुम्हे दिल की हर बात बताएंगे लेकिन तुम उनके करीब रहो और तुम उनको सही
गलत रास्ता दिखा सकते हो उससे कोई सहेली y दोस्त की जरूरत नही होगी लोग क्या कहेंगे उनको भूल जाओ भाड़ में जाए ऐसे लोग समय रहते साथ न दे

बाकी अपनी बेटी खुद तुमको बचानी है अपनी सोच से उसको टाइम दो उनके साथ ऐसी दोस्ती करो कुछ भी बताने से पहले उसको कुछ भी सोचना न पड़े उसके बदले आप अपनी बेटी पर विश्वास करना होगा

लोग क्या कहेंगे कोई फर्क नहीं पड़ेगा 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🥺🥺🥺🥺
© hatho ki lakiren aur kuch nhi......