...

12 views

एक स्त्री और उसकी खामोशी
खामोशी एक ऐसा राह है जो
कई रिश्ते को बचा लेता है
but एक स्त्री की खामोशी
चुप रहकर भी बहुत कुछ कह जाता है
मां की ममता के लिए
पापा के प्यार के लिए
कभी चुपी लग जाती है
मोहोब्बत और यार के लिए

जानते हो लड़कियां चुप क्यों रहती है
सम्मान के लिए मान के लिए
जिंदगी के कुछ अधूरे अरमान के लिए

ससुराल में मिले दर्द के कारण
राहे वो अनजान के कारण
कभी इस कदर तड़पती है फिर भी चुप हो जाती है
वो स्त्री है सब कुछ सह कर भी uff तक ना कह पाती है

कई रिश्तों के डोर वो सुलझाते हुए
वो खुद टूट जाती है
वो स्त्री है जनाब
अपना दर्द कहा किसी से बताती है


pain of women's 🥺❤️