...

12 views

तुम्हारा चित्र
हर कविता, हर ग़ज़ल के पीछे
चित्र तुम्हारा होता है
मदमस्त महकती रूह का कारण
इत्र तुम्हारा होता है
कहती हो मन को भा जाए
ऐसा कुछ लिख दूँ तुम पर
पर शब्दों के जादूगर का लिखा
हर शब्द तुम्हारा होता है
जब मेरे वजूद के कण कण में
मैं नाम तुम्हारा सुनता हूँ
फिर एहसासों के धागे में पिरो कर
शब्दों की माला बुनता हूँ
जिसे अधरों पर मुस्कान लिए
पढ़कर कहती हो कविता है
सच ये है कि वो कविता नहीं
वो प्रेम पत्र हमारा होता है
हर कविता, हर ग़ज़ल के पीछे
चित्र तुम्हारा होता है
मदमस्त महकती रूह का कारण
इत्र तुम्हारा होता है
© Inkster

#Inkster
#WritcoQuote #writco #yqwriter #yqbaba #yqdidi