...

9 views

जान लिया था
आंखों को बंद करके भी तेरा एहसास जान लिया था,
तेरे बताने से पहले ही तेरा हाल जान लिया था,
काश जान ली होती हमने वक्त की साजिश,
जिसने हमें अलग करने का अपने ज़हन में ठान लिया था।

चुप थे तुम भी और चुप थे हम भी,
जैसे दोनों ने ही समय की ये चाल जान ली थी,
ढूंढ रहे थे अलग होने की वजह यूंही,
हालातों से जैसे हम दोनों ने ही हार मान ली थी।

दो जाने कहां कहां जाकर तेरा साथ मांगा था,
अकेले चलते समय तेरे साथ ना होते हुए भी तेरा हाथ थामा था,
हर खुदा के पास जाकर करी दुआ तुझे पाने की,
हर मस्जिद और मंदिर में तेरा साथ पाने का धागा बांधा था।

बिखरे हुए दिल और दुआओं को लेकर चल दिए हैं हम,
अब ना तुझे पाने की जिद है और ना खोने का गम,
दुआ भी अब तेरे साथ की नहीं पर तेरी ख़ुशी की करते हैं,
काश तेरी हर मन्नत कुबूल हो और तेरी हर ख्वाहिश पूरी करे वो जो न कर पाए हम।

© AeVi