...

2 views

मरने से पहले
जब अंत समय आए वो, काल दूत लेने मुझको,
ठहरो थोड़ा काम करने दो,मरने से पहले मुझको।1
मांँ के आंँचल में छुपने दो,पिता की गोद में सोने दो,
भाई बहन से थोड़ा मिलने दो,मरने से पहले मुझको।2
बिखरी गृहस्थी समेटने दो,थोड़ा घर को संवारने दो,
सपनों के आशियाने को निहारने दो,मरने से पहले मुझको।3
रूठों को थोड़ा मनाने दो,अपनो से थोड़ा मिलने दो,
थोड़े गिले शिकवे मिटाने तो दो,मरने से पहले मुझको।4
प्रीत की रीत थोड़ी निभाने दो,प्रियतम से मांँग भरने दो,
कलेजे के टुकड़े थोड़ा निहारने दो,मरने से पहले मुझको।5
वो तोता,खुटे की गाय देखने दो,प्यारे कुत्ते से मिलने दो,
पड़ोसियों से थोड़ा बतियाने तो दो,मरने से पहले मुझको।6
स्वप्न टूटते हैं टूटने दो,धन माया छूटे तो छूटने दो,
पति की गोद में सदा को सोने दो,मरने से पहले मुझको।7

लेखक_ #shobhavyas
#writcopoem
#WritcoQuote