...

56 views

God is one🙏
हे प्रारंभ किया जिसने इस धरती का,
जन्म दिया तुम्हे इंसान का|

पुराणों में ग्रंथो में जिससे माना पिता सब का
हे तुम्हारे मां बाप से भी बड़कर दर्जा जिस का,
याद नही हे अब उस का|

सुख में नही याद किया जिस का,
करोड़ों लाखो खर्च किया नाम लेकर जिस का|

मंदिरो में मस्जिद में पुकारा नाम जिसका,
पर तलाशना रह गया केवल मन अपना|


© Divs