...

26 views

बस एक बार तुमसे मिलने की दुआ करती हैं
मेरी आंखे जब रोया करती हैं,
तुम पास क्यूँ नहीं ये शिकायत करती हैं...
दिल की चोटे भी,
तुम्हारे मरहम ही फरियाद करती हैं...
बस एक बार मिलने की गुहार करती हैं... 🙂

मेरी हर नजर इंतज़ार करती है ,
बस तुम्हारी ही रह तकती हैं...
मेरी साँसे भी तुम्हारी खुशबू से
प्राण वायु की चाह करती हैं...

बेसक तुम नहीं हो पास,
यादें भी कुछ नहीं हैं खास...
मीलों दूर हम हैं मीलों दूर आशियाँ हमारा...
बस एक रोज तुमसे मिलने की चाह में,
मेरी रूह हर रोज दुआ करती हैं...


© श्वेता श्रीवास