...

3 views

मां से दुरी घुटन भरी जिंदगी 🥺🥺🥺🥺
मां तूं मेरे से दूर क्या हुइ ज़िन्दगी बदल गई 🥺
जैसे मेरी किस्मत मुझसे रुठ गई 🥺🥺🥺
मेरी चाहत जैसे टूट गई 🥺🥺🥺
क्या कहुं मां मैं बात करना चाहती हूं बहुत सारी
पर तुम साथ नहीं मेरे 🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺
कहना बहुत कुछ चाहती हुं मैं कोई तेरे जैसा मेरी बात सुनने वाला नहीं 🥺🥺🥺🥺
एक बात कहूं मां मैं रोती हुं तेरी तरह आंसु पोंछने वाला कोई नहीं 🥺🥺🥺🥺😭😭😭😭
पता है मां जबसे तुम गए हो कभी सुकुन से खाना नहीं खाया क्यों कि खाना तो है पास में उस खाने में न तेरा प्यार है न मिठी सी डांट है 😭😭🥺
तुझे पता है मां आंखौ में नींद है लेकिन कोई लोरी गाकर सुनाने वाली तूं नहीं मां 🥺🥺🥺😭😭
पता है मां सांस तो ले रहे हैं लेकिन हर सांस में घुटन है क्योंकि आराम तो तुम हो मेरे दिल क और मेरे पास तुम नहीं 🥺🥺🥺😭😭😭

© hatho ki lakiren aur kuch nhi......