...

20 views

याद।
किसी की याद जब आए,
न ही हम बात कर पाएं।
करें हम क्या भला यारों,
कोई हमको भी समझाए।
रुलाएं याद, वो बतियां,
जो हम उनसे न कह पाए।
रिश्ते टूटे हैं, टूटा है दिल मेरा,
उनके बिन हम कैसे रह पाएं।
© lekhan🌷