...

4 views

बंदी
#बंदी

कोइ बोझ उड़ान बांदे हुए है
कोई भरोसा नज़र बहकाये हुए है

इतनी चीज़ों से भर लिया है दिल को
अकेला सा बना बैठे है महफ़िल को

असर बड़ा है दिल के हादसों के तूफानों में
कुछ गिरता नहीं पर सब बिखरा पड़ा है आसमानों में

हमारे लिए शोर भी सन्नाटों में तब्दील हुए
लोग इल्ज़ाम लगा रहे हैं हम बदल गए

© khush rang rina