...

3 views

ममता की मांग
मेरी पुकार सुन ले खुदा
पहली और आखिरी दुआ है कुबुल कर ले खुदा
ना सितारों का आंगन, ना सजी महफिल बस मॉं का ऑंचल चाहती हूं।
सुना है जो मॉं होती है बहुत लाड करती है
मुझे भी उस लाड का साक्षी बना दे खुदा
झोली फैलाए बैठा हूं मॉं के ऑंचल को
एक बार रूबरू ला दे उस ममता के सागर को
सूखा पडा है जीवन, दो बूंद ले लू उस सागर से,
और खुलकर जी लू जीवन को, ना आश करूं हर पल मरने को।
* ये विनती है खुदा तुझसे जब किसी को जन्म दे
एक अंग भले समक्ष रख ले पर मॉं को संग बक्श दे,
बिन अंग तो रह लेगा, बिन मॉं दुनिया में ना संभल पाएगा, हर पल तुझे कोसता जाएगा।

: We are lucky who have mother but not all are such lucky so we should value this otherwise ask a mother's importance in life from somebody who has not .

* This is something that I thought and wrote for mother's day but it's ok every day is mother's day when our mother is happily and healthly with us.
© All Rights Reserved