ग़ज़ल
हमी है भारत तलाश कर लो सभी पे भारी मिलेंगे तुमको
कहीं पे इंग्लिश कहीं पे उर्दू कहीं पे हिन्दी मिलेंगे तुमको
कि लाख गहरा मिले समन्दर ये अपने दिल में यक़ीन करलो
ज़रा सी मुश्किल तो होगी लेकिन यहीं पे मोती मिलेंगे तुमको
मिरी क़लम के अजीब तेवर कभी भी यकसा नहीं हुए हैं
कभी मुहानी ,फ़िराक़ ,ग़ालिब कभी मजाज़ी मिलेंगे तुमको
अभी तो पूरी ही ज़िन्दगी है ज़रा तो हमको समझ लो जांना
तिरी ही हद से निकल गए तो, कहीं न बाक़ी मिलेंगे तुमको
शाबान नाज़िर -
© SN
कहीं पे इंग्लिश कहीं पे उर्दू कहीं पे हिन्दी मिलेंगे तुमको
कि लाख गहरा मिले समन्दर ये अपने दिल में यक़ीन करलो
ज़रा सी मुश्किल तो होगी लेकिन यहीं पे मोती मिलेंगे तुमको
मिरी क़लम के अजीब तेवर कभी भी यकसा नहीं हुए हैं
कभी मुहानी ,फ़िराक़ ,ग़ालिब कभी मजाज़ी मिलेंगे तुमको
अभी तो पूरी ही ज़िन्दगी है ज़रा तो हमको समझ लो जांना
तिरी ही हद से निकल गए तो, कहीं न बाक़ी मिलेंगे तुमको
शाबान नाज़िर -
© SN