...

8 views

मां, तुम कभी उदास क्यों नहीं होती..❤️
मुझे लगता है मैं बहुत lucky हू
मेरे आंसू पोछने के लिए तू अपने आंचल लिए होती है
एक बात बताओ मुझे
क्यू तुम कभी उदास नहीं होती है

क्या तुम्हे कभी भी किसी बातो का बुरा नहीं लगता
क्या तुम्हें कभी थकान नहीं होता

रोज सुबह जाग जाती हो तुम
घर के कामों में भागती हो तुम
ना कभी तुम्हे छुटिया मिलती है
ना कभी तुम्हारा दिल घबराता है
मां इतना ताकत तुममे कहा से आता है

मैं जब रोती हूं तब तुम मुझे संभालने आती हो
सारा दिन मेरे पीछे भागती हो

कभी पापा की डॉट से बचाती हो
कभी छोटी छोटी गलतियों पर मुझे प्यार से समझती हो

क्या तुम्हारे दिल में कोई अधूरी ख्वाहिश कोई आश नहीं होती
मां,तुम क्यों कभी उदास नहीं होती

मेरी बुखार उतरने के लिए हर मंदिर में माथा टेक आती है
मैं करू खूब तरक्की हर मूरत के पास दीए जलती है

बहनों की लड़ाइयों में तुम प्यार से सुलझाती हो
मां एक तुम ही हो जो बे मतलब के प्यार लुटाती हो

मैं वो हर लम्हों को फिर से जीना चाहती हू
सारी उम्र मां मैं तेरे आंचल में रहना चाहती हू

सब का ख्याल रखना तूने ही सिखाया है ना
मुझे हर परेशानियों से लड़ना तूने ही बताया है ना

मां तू ना होती तो ना जाने कौन ही मुझे इतना प्यार देता
तू ना होती तो मेरा अधूरा ये संसार होता

हर जिउतिया में मेरे नाम का मन्नत मांगती है
मेरी बीमार होने पर रो रो कर नज़रे उतारती है

अगर तू ना होती तो जिंदगी मेरी इतनी खास नहीं होती
मां,तू क्यों आखिर कभी उदास नहीं होती

Shital mishra 😊❤️
Happy mother's day to all mother's ❤️