...

22 views

उससे कहना
सुनो उससे कहना मै उसे आज भी याद करता हुँ
अपनी पुरानी धुंधली यादो मे बस उसी की याद रखता हुँ

उससे कहना वो शख्स उससे दूरी का दर्द रोज़ सहता है
लोग तो सो जातें हैं मगर वो रातों को उठ उठ कर
बहोत रोता है

उससे कहना कहने को तो बहोत हैं उसके अपने
पर उसका दिल सिर्फ़ उसको अपना कहता है

वो आएगी उससे मिलने ये तसल्ली खुद को
हर वक़्त दिया करता है

उसे पता है ये बात वो नही आएगी पर फिर भी
एक आस लगाए वो बैठा है

दिल मे एक उम्मीद जगाये वो उसकी
राह हमेशा तकता है
खुदा ही जाने ये उसका इंतजार कैसा है


© zehraan ali