...

2 views

लोग पूछते हैं मोहब्बत से क्या डरना...
दी थी जगह किसी को दिल के मकान में,
वो ज़हर भरे अल्फ़ाज़ों से क़िले ठोकता रहा।
चल दिया फिर वो किसी और ठिकाने की तलाश में,
मुझे ज़िंदा लाश बना, अंदर तक खोखला कर गया।मेरी रूह तक नोच कर।

छोड़ गया वीरानियों का इक शहर,
जहाँ अब...