...

21 views

dr. भीमराव अम्बेडकर
मुश्किलों में वो पला,
मुश्किलों से वो लड़ा...
करोडों की उस भीड़ में ,
वो था अकेला खड़ा।।

युद्ध किया उसने एक,
ना तीर से ना तलवार से ;
लिख दिया इतिहास उसने...
कलम की चिंघाड़ से।।

ना लड़ा राज पाट को ,
ना राजकीय ठाट को ;
वो तो था लड़ रहा...
सभी के स्वाभिमान को।।

थी लड़ाई उसकी इंसानियत के खंड से ,
अकेले ही लड़ रहा, था वो पाखंड से।।

है अभिलाषा मेरी भी ,
मेरी कलम में भी ठहराव हो ;
भारत के हर घर में एक भीमराव हो।।

14 april डॉ अम्बेडकर जयंती पर ऐसे महान व्यक्तित्व को मेरा नमन 🙏🏻


© श्वेता श्रीवास