...

7 views

मैं झूठी ही सही तुम तो सच्चे थे ना
तुम मुझे अकसर गलत ठहराते हो
तुम तो अच्छे थे ना ,
मैं झूठी ही सही तुम तो सच्चे थे ना

तुम चाहते तो निभा लेते,
टूटता हुआ रिश्ता अपना
तुम चाहते तो बचा ही लेते

क्या हुआ तुम्हारे वादों का,
कैसे भूल गए वो promise
साथ किए इरादे का

मुझे गलत ठहरा दिया
तुम तो मुझसे भी अच्छे थे ना,
चलो मैं झूठी थी
तुम तो सच्चे थे ना

वो वक्त जो साथ बिताया हमने
तुम दिल से निकाल दिए,
वो प्यार जो कभी था तुम्हारा
वो कैसे भूल गए

माना तुम्हारी दिल को मैंने भी दुखाया था,
कैसे भूल गए तुम मैंने तुम्हारे लिए
अपने ख्वाहीसो को भी भुलाया था

हस्ता खेलता सपना अपना
कैसे तोड़ गए तुम,
मैं हर वक्त तुम्हारे साथ रहूंगा कह कर
कैसे छोड़ गए तुम

पलट कर उन गलियों को
तुमने देखा तक नहीं,
मेरे बारे में जानना फिर
तुमने सही समझा ही नहीं

हां मुझे निभाना नही आया
तुम तो अपनी इरादों के पक्के थे ना,
चलो मैं झूठी ही सही
तुम तो सच्चे थे ना
shital Mishra ❤️