एक लम्हां
एक लम्हां बीत गया
दिल को बातें सुनते सुनते
जो कहते हैं कि तेरे बिना जीना कैसे
वो ही लोग दुनिया से भाग जाते
तेरी मीठी मीठी बातों से
प्यार के अफसाने बनते हैं
वहीं लोग किस्से कहानियां
प्यार में बना जाते हैं
ये वही लोग जो बेवफाई
सबब़ मानते नहीं है
यादों में जिंदा गुज़र जाते हैं
वो रूहों को लेकर मंसूबे
बनाएं करते हैं
मोहब्बत जो दिल को भूलना कैसे
ये लोग सोच कर अपने ग़म
लिखा करते हैं
कमबख्त़ काग़ज़ जिंदगी
मानती नहीं है जो हर पल
तोहफा दिया करते है
दिल को बातें सुनते सुनते
जो कहते हैं कि तेरे बिना जीना कैसे
वो ही लोग दुनिया से भाग जाते
तेरी मीठी मीठी बातों से
प्यार के अफसाने बनते हैं
वहीं लोग किस्से कहानियां
प्यार में बना जाते हैं
ये वही लोग जो बेवफाई
सबब़ मानते नहीं है
यादों में जिंदा गुज़र जाते हैं
वो रूहों को लेकर मंसूबे
बनाएं करते हैं
मोहब्बत जो दिल को भूलना कैसे
ये लोग सोच कर अपने ग़म
लिखा करते हैं
कमबख्त़ काग़ज़ जिंदगी
मानती नहीं है जो हर पल
तोहफा दिया करते है