...

1 views

एक लम्हां
एक लम्हां बीत गया
दिल को बातें सुनते सुनते
जो कहते हैं कि तेरे बिना जीना कैसे
वो ही लोग दुनिया से भाग जाते

तेरी मीठी मीठी बातों से
प्यार के अफसाने बनते हैं
वहीं लोग किस्से कहानियां
प्यार में बना जाते हैं

ये वही लोग जो बेवफाई
सबब़ मानते नहीं है
यादों में जिंदा गुज़र जाते हैं
वो रूहों को लेकर मंसूबे
बनाएं करते हैं

मोहब्बत जो दिल को भूलना कैसे
ये लोग सोच कर अपने ग़म
लिखा करते हैं
कमबख्त़ काग़ज़ जिंदगी
मानती नहीं है जो हर पल
तोहफा दिया करते है