...

13 views

जय हिन्द 🇮🇳🙏
मैं एक जवान हूं
कांधे बंदूक लिए सीना ताने फक्र से सीमा पर तैनात हूं
आंचल मां का छोड़ भारत मां के आंचल तले खुद को पाता हूं
थर-थर कांपे दुश्मन मैं लौह पुरुष बन हर जगह तैनात हूं
ख़्याल मां का हों तो मां धरती को सर झुकाता हूं
हाथ तिरंगा लिए मैं सुकून को पाता हूं
हां मैं एक जवान हूं
बर्फ गिरे धुंध हों मैं बिल्कुल घबराता नहीं
मुस्कुराता चेहरा सुंदर नजराना मुझे भी नज़र आता है
ख़्याल होता है तो तिरंगा नज़र आता है
हों कोई भी खुशी मैं सीना ताने सीमा पर खड़ा हूं
मैं वो परवाना हूं
जों खुद को भूल हर भारतीय को अपने में समेटे रखता हूं
मैं जीता हूं तिरंगे की खातिर
मैं तिरंगे को आन बान शान सर आंखों पर रखता हूं
मैं एक जवान हूं

❤️✨🇮🇳🙏
© पलक शर्मा


#indianarmy #soldiers #palak #jaihind #happyrepublicday #WritcoQuote #writco #poem #poemoftheday