...

13 views

है पूछती हु
है पूछती हु
ऐसा कौन सा दिन है जो पुरा है मां के बिना
सुबह उठाती भी वो है
और रात को सुलाती भी वो है
खुद कितनी भी बीमार हो
पर हमे एक काम भी न करने देती है
हर चीज़ मे रोक टोक भी लगाती है
और खुल के आजादी भी देती है
डांटती भी है और प्यार भी जताती है
है पूछती हु
कोई कर पाएगा माँ जैसा प्यार
क्यू चार दिन की मोहब्बत के लिए
बचपन का प्यार अपने माँ बाप को भूल जाते हो
जिन्होंने तुम्हे अपना सब कुछ दे दिया

#है_पूछती_हु #मां #मम्मी
#Writcopoem#Poem#Writco#motherday#mother#happymothersday

© Goldi Singh