वह भारत है
जहां वेद, महाभारत, पुराण आदि रचित वह भारत है,
जिसकी संस्कृति में ही विज्ञान भी हो निहित वह भारत है।
जहां धर्म और तकनीक परस्पर हो विकसित वह भारत है,
यहां धर्म, कर्म, संस्कार आदि की बातें परंपरागत है,
जहां मानवता सर्वोच्च रहे, और सर्वोपरि परमारथ है।
जहां लक्ष्मीबाई, बुद्ध, भगत ने जन्म लिया वह भारत है,
यहां सचिन, कलाम, टैगोर आदि को हासिल हुई महारत है
जहां एलोरा, अजंता, खजुराहो की उत्तम विश्व विरासत है,
यह विश्वगुरु, दृष्टान्त श्रेष्ठ और सद्गुण का स्मारक है।
यह नियमबद्धता, कर्तव्यनिष्ठा, निष्पक्षता का परिचायक है
यह राष्ट्र अपना क्षमाशील भी है, दुष्टों का किंतु संहारक है,
यह अनेकता में एकता की संकल्पना का उद्धारक है।
© metaphor muse twinkle
जिसकी संस्कृति में ही विज्ञान भी हो निहित वह भारत है।
जहां धर्म और तकनीक परस्पर हो विकसित वह भारत है,
यहां धर्म, कर्म, संस्कार आदि की बातें परंपरागत है,
जहां मानवता सर्वोच्च रहे, और सर्वोपरि परमारथ है।
जहां लक्ष्मीबाई, बुद्ध, भगत ने जन्म लिया वह भारत है,
यहां सचिन, कलाम, टैगोर आदि को हासिल हुई महारत है
जहां एलोरा, अजंता, खजुराहो की उत्तम विश्व विरासत है,
यह विश्वगुरु, दृष्टान्त श्रेष्ठ और सद्गुण का स्मारक है।
यह नियमबद्धता, कर्तव्यनिष्ठा, निष्पक्षता का परिचायक है
यह राष्ट्र अपना क्षमाशील भी है, दुष्टों का किंतु संहारक है,
यह अनेकता में एकता की संकल्पना का उद्धारक है।
© metaphor muse twinkle