...

4 views

भूत भविष्य
#जाने-दो..!
जाने दो जो चला गया,
मृगछालों से जो ठगा गया।
बेवक्त जो वक्ता बना गया,
सिर्फ हम देखा करते हैं उसको,
उसको इसका होश कहाँ
हमको तो लगता है उस बिन क्या है बाकी
उसको पर नई दुनिया है भाती
वो तो अपनी जननी को भी भूल गया
जाने दो जो चला गया
हमको जहाँ की जंजीरें भी प्यारी
उसको मेरा प्यार भी भारी
मैं उसके ना होने के
अहसास से घबराता था
वो मेरे याद करने से खफा हो जाता है
वो मुझसे जुड़ा हर अहसास भूला गया
जाने दो जो चला गया
मुबारक हो ये नया सफर उसको
ऐसे ही अब तन्हा जीना है मुझको
मैं कभीउसके ख्याल से जुदा ना हो सकूँ
पर शायद वो मुझसे हर नाता छुड़ा गया
जाने दो जो चला गया
जाने दो जो चला गया.....