...

17 views

दिल ने कहा...❣️
किसी ने एक नज़र किसीको देखा,
देखता ही रेह गया
दिल ने कहा तुझे तो प्यार हो गया,

उसी की यादों मे वो गुम हो गया,
कई राते न सोया
दिल ने कहा तुझे तो प्यार हो गया,

उस की तस्वीर देख फिर,
खयालों मे वो खो गया
दिल ने कहा तुझे तो प्यार हो गया,

दुआओं मै उसे मांगने,
न जाने किस किस दर पर वो गया
दिल ने कहा तुझे तो प्यार हो गया,

उसको फिर देख,
वो अपना सबकुछ हार गया
दिल ने कहा तुझे तो प्यार हो गया...🖤
© Janhvi