...

9 views

"स्कूल में फोटो सेशन"
ASHOK HARENDRA
© into.the.imagination
§§

"फोटोग्राफर ने प्रिंसिपल को, बताई अपनी फीस,
एक बच्चे के फोटो के, रूपये लगेंगे तीस,

प्रिंसिपल ने टीचर को, दफ़्तर अपने बुलवाया,
होगा कल फोटो सेशन, ये उसको समझाया,
रूपये पचास-पचास, मंगाओ हर बच्चे से,
खिचेंगे कल फोटो, सबको बताओ अच्छे से,

टीचर बोला बच्चों से, कल होगा फोटो सेशन
सत्तर रूपये लेकर आना, वरना होगी टेंशन,
चहक उठे बच्चे सारे, यस सर-यस सर बोले,
एक बच्चे के चेहरे पर थे, थोड़े सीक्रेट इमोशन,

घर अपनी मम्मी से जा, वह बच्चा बोला,
मम्मी रूपये सौ देना, होगा कल फोटो सेशन,
बोली मम्मी गुस्से में, स्कूलों ने आतंक मचाया,
फोटो सेशन के नाम पर, पैसा खूब बनाया,

मम्मी ने फिर पतिदेव को, जाके यह बतलाया,
अपने राजा बेटा का, कल फोटो सेशन आया,
रूपये दो सौ दीजिए, उसके टीचर ने हैं मंगाए,
इस तरह से मम्मी ने भी, सौ रूपये कमाए,"

(सावधान: इस बिजनेस प्लान को कॉपी करने से पूर्व
लेखक की लिखित अनुमति अनिवार्य है)
😆😆😆😆

.•°•°•.
Click link below to read more!
#treasure_of_literature