...

6 views

एक बेहतर दुनिया
हम वो लेखक हैं जो शब्दों के स्वेटर पिरोते हैं
शब्दों के ताने बाने से, नए तार संजोते हैं
ये तार जो, सुरों की झंकार बन जाती हैं
ये झंकार जो सैकड़ों दिलों को छू जाती हैं
ये दिल जो नए दोस्त बना लेते हैं
ये दोस्त जो एक प्यारी दुनिया बसा लेते हैं
वो दुनिया जहां, हर सोच उमदा बन जाती हैं
हम वो कारीगर हैं जो
शब्दों से बेहतर दुनिया बना लेते हैं
हम वो लेखक हैं जो शब्दों के स्वेटर पिरोते हैं

© Siddharth Sen