...

24 views

सुनो माँ
सुनो माँ तुम इतनी अच्छी क्यों हो।
सुनो माँ तुम इतनी सच्ची क्यों हो।
सुनो माँ तुम ना करती कोई गलती,
अगर होती मुझसे तो केहती हुई है तुमसे।
सुनो माँ डाँटती मुझे खुद रोती क्यों हो।
सुनो माँ मेरी हर जंग जीत में बदल जाती है तुमारी दुआएँ रंग लाती है।
सुनो माँ आखरी बस ये सुनलो तुम हो तो में हूं तुम नहीं तो में नहीं।
सुनो माँ...............