...

58 views

पहले की बात
पहले की बात ही कुछ और थी‌,
जब यह देश एक हुआ करता था,
किसी की जान के वास्ते,
सबके हाथ दुआ में उठा करते थे,
किसी के दुख को देखकर,
सबकी आंँखों से आंँसू छलका करते थे,
अब देश तरक्की कर रहा है,
खुद से ज्यादा टेक्नोलॉजी पर भरोसा करता है,
दूसरों के दर्द को देखकर कोई रोता नहीं अब,
बस एक ट्वीट करके चैन से सोया करता है।



© Aditi