...

14 views

दिन वो सुहाने
आज पुराने दोस्त से मुलाकात हुई,,,
बडे़ अरसे बाद वो बचपन की यादें ताज़ा हुई,,,,
कभी हंसी ठिठोली हुआ करती थी ज़िन्दगी,,,
आज किसी विराने सी लगती हैं ज़िन्दगी,,
माना वो दिन फिर ना आएंगे सुहाने,,,
यही सोच बिताते है चंद लम्हे ये पुराने ।।।