...

6 views

हम बुरे हैं तो बुरे ही अच्छे हैं
हम बुरे हैं तो चलो बुरे ही अच्छे
तुम सच्चे हो हम झूठे ही अच्छे

तुम किताब हों ज्ञान की
हम बेकार रद्दी ही अच्छे

तुम इंग्लिश का व्याकरण
हम तुकबन्दी की अशुद्ध हिन्दी ही अच्छे

तुम सहन शील नारी
हम बुरे हम लायर ही अच्छे...!!!

हम बुरे है तो बुरे ही भले और अच्छा बनने का हमारा इरादा भी नहीं
साथ लिखा है तो साथ निभ जाएगा अब निभाने का कोई वादा भी नहीं
क्या सही क्या गलत बस सोच का फेर है
एक नज़रिया है जो बदला भी है
एक सिक्के के दो पहलू की तरह फ़र्क सच झूठ में ज्यादा नहीं
जो भी समझे समझता रहे ये जहां
अपना जीने का अंदाज अपना ही हैं
अब तो ज़िंदगी ही करेगी फैसला अपनी शर्तों पर जीने की क्या सज़ा हैं
तेरे हर रूप को होसलो से जिया है
पर कभी बोझ सा तुझको लादा नही
© lotus