...

17 views

आरज़ू
#ख्वाबोंकासफर

मैं मेरी किताब के हर पन्ने पर तुझे लिखुगी
तूं अपनी क़लम मुझे देना

मैं ज़िक्र करूंगी तेरा मेरे हर लफ्ज़ में
तुझे पसंद हो तों तूं भी गुफ्तगू करना

तूं खोल देना दिल अपना
मैं भी तुझसे खुद को बयां कर दूंगी

तलब नहीं की तुम्हारी हों आऊं
बस तेरे साथ की चाह रखतीं हूं

तूं मुस्कुराकर मिलना मुझसे
मैं तेरी मुस्कराहट से अपने दर्दों को भुला दूंगी


© पलक शर्मा


#palak #Love&love #poem #poetsofinstagram #quote #Gazal #shyri #writco #WritcoQuote