...

13 views

तेरी यादें
#अनमोलप्रियवस्तु
ज्यूं लगता है सीने मे दिल नहीं,
किसी को किसी से प्यार नहीं ,
लगा जैसे किसी ने हमें पुकारा है,
तेरी यादों का पंख लेकर उड़ चला,
ठंडी हवाएं कह रही हो जैसे
तुमने कोरों को नम किया ,
बदली छाई आंचल मेरी भीगोई ।
तेरी गहराई में खो जाने को आसमां
अस्तित्व अपनी आज भुला दिया है।

© Sunita barnwal