...

16 views

जरूर लेना
तेरी मर्ज़ी को मानूँगा ऊपरवाले का फरमान हमेशा
कभी इस बात का इम्तिहान जरूर लेना

कभी लेने हों तुझे वादे सच्ची वफ़ाई के
तो मुझसे मेरी ज़बान जरूर लेना

जब गिनती करे तेरे हज़ार चाहने वालों की
तो फ़ेहरिस्त* में मेरा नाम जरूर लेना

इश्क मोहताज नहीं जात-पात का समझ ले
समझ आए तो मेरी मोहब्बत को एक मुकाम जरूर देना

दे रही है सज़ा, दूर जाने की, करीब आए बिना
तो जाते जाते मेरा आखिरी सलाम जरूर लेना

दर्द-ए-दिल बहा रहा हूँ आंखों से रोज़
कभी मिलें तो मेरी आँखों के बयान जरूर लेना
© Inkster

#Inkster
#WritcoQuote #writco #yqwriter #yqbaba #yqdidi