...

19 views

एक मुलाकात करते हैं
एक प्यारी सी, मासूम सी वारदात करते हैं
चलो न कभी एक मुलाकात करते हैं
मालूम है शरमा के तुम पलकों को झुका लोगी
फिर भी चलो न थोड़े ऐसे हालात करते हैं

कुछ तुमसे पूछ लूंगा, कुछ मैं भी बता दूंगा
गर लफ्ज़ न निकले कुछ, तो आंखों से जता दूंगा
चाहो तो तुम भी चुप रहना, मैं चेहरे को पढ़ लूंगा
खामोशियाँ सुनने की, कोई ऐसी बात करते हैं
चलो न कभी एक मुलाकात करते हैं

उजालों तक साथ रहना, दिन ढ़लते ही चली जाना
कितना सुहाना होगा, रातों को मुस्कुराना
ख्वाबों में हाथ थाम कर बस चलते चले जाना
इक ही सपने में मिलने की, करामात करते हैं
चलो न कभी एक मुलाकात करते हैं


© Inkster #Inkster
#WritcoQuote #writco #yqwriter #yqbaba #yqdidi