...

13 views

मुस्कान की मुस्कुराहट का क्या? राज़ है
किसी ने पूछा मुस्कान तुम्हारी
मुस्कुराहट बहुत प्यारी है आख़िर
इसका क्या? राज़ है, मैने मुस्कुरा
कर कहा? हर वो शख़्स जो मुझे
दर्द देकर जाता है वो ही इस मुस्कान
की मुस्कुराहट को ओर बढ़ाता है
हर एक आंसू जो मै उसकी याद
में बहाती हूं, उन्हें देख तन्हा मुस्कुराती
हूं, मुस्कुराती हूं खुद की नादानियों
पर और मुस्कुराती हूं उसकी चालाकियों
पर इतना आसान था उसके लिए मुझे
अपनी बातो के चक्क्रवियू में फसाना
मुस्कुआती हूं अपने आप पर की मै
समझ रही थी उसकी झूठी हमदर्दी
को अपने लिए फिक्र जताना........।
मुस्कान की ये मुस्कुराहट है आधी
हकीकत आधा फसाना .....🖤


© All Rights Reserved