...

5 views

सन्देशा
पतझड़ वाले जीवन को भी
देखो मधुमास लिखा हमने,
जो छोड़ के तन्हा दूर हुए,
उनको भी पास लिखा हमने.
.
एफबी, ट्विटर, वॉट्स्ऐप वाले
बनावटी इस दौर में भी,
चिट्ठी पत्री वाले जज्बातों का,
मधुर एहसास लिखा हमने.
.
नहीं बचे चेहरा देखके अब
मन की भाषा पढ़ने वाले,
फ़िर भी मन के भावों से,
हर खोया विश्वास लिखा हमने.

#sifar