...

2 views

मंजिले
मंजिले खोना तो एक बहाना है ।
मुझे तो लौट कर तुम्हारे पास ही आना हैं ।।

मंजिले खोने से अगर मुझे तुम मिलते हों ।
तो मैं हमेशा अपनी मंजिले खोने दू ।।

राह भटकने से अगर मैं तुम तक पहुँचु।
तो वो राह भी मेरे लिए सहीं होगी ।।
© Aarushi