...

4 views

तुम से जितना प्यार किया..
तुम से जितना प्यार किया..
शायद से कभी किसी से हुआ होगा ।

आए जब तुम मेरे पास
ज़िंदेगी को मिला तुम्हारा आस ।

ख़ुशियाँ हो जाती हमारी बाग़बान
अपना लेते अगर.. मेरा ज़िंदेगी भर का साथ ।

बस यही पूछती हूँ खुद से अब में...
क्यू बने वो मेरे दर्द के जिमेदार

क्या प्यार नहीं था उन्हें हम से
जो कर दिया मुझे यू रुकसार...

© Peekaasoul