...

10 views

जीवन एक पहेली
जीवन एक पहेली और हम उसकी एक कहानी है,
जिंदगी तो बीत गई संघर्षों में,लेकिन मरते हुए भी आंख में पानी है
साथी देखें, नाती देखें,
और कुछ अपने देखें,
इन सब के साथ मैंने कुछ सपने देखे|
 
यार मिले, परिवार मिले और उनसे कुछ सुंदर उपहार मिले,
लेकिन इस दुनिया में कहीं खो गए मेरे यार और परिवार,
आज किसी के पास नहीं मेरे लिए एक भी रविवार|
 
कुछ रंग-भरे दिनों की याद मुझे आती
है, इसलिए मेरी रूह मुझे सताती है,
 
खुलकर जीने की कसक कहीं रह गई,
जब होश में आया तो जिंदगी ही थोड़ी रह गई|
शायद अपने लिए एक पल भी जी पाता
तो आज खुशी से मर पाता|
 
जीवन एक पहेली और हम उसकी एक कहानी है,
जिंदगी तो बीत गई संघर्षों में,लेकिन मरते हुए भी आंख में पानी है|