...

2 views

वक़्त बिता जा रहा है ?
वक़्त बिता जा रहा हैं और हम
उलझे हैं दूसरों की गलतिया और
कमिया निकालने में ?

थोडा ठेहरों और देखो खुदको एकदफ़ा जरा क्या तुम सही मे जिंदगी को जी रहे हो ?

क्या तुम खुद पर ध्यान दे रहे हो ?
या दूसरों में ही व्यस्त हो ?

वक़्त को युं ना जाने दो सनम हाथ से
जब वक़्त हैं तो संभल जाओ और
अपनी जिंदगी को एक नये मुकाम पर ले चलों
खुद भी जियो और दूसरों को भी जीने मे
मदद करों

ये कारवाँ जिंदगी का
ये ही रह जायेगा
धन, दौलत, शौहरत कुछ
भी बंदे तेरे साथ ना जायेगा ।

जो करना है वो आज करले
कल पता नही किसका आयेगा?



© alku