...

10 views

ये फरवरी
ये फरवरी आती है
न जाने कितनो के दिलो से खेल जाती है
किसी का दिल टूटता है तो किसी का दिल जुड़ता है
सबकी अपनी अपनी कहानी है
न जाने क्यू सब से खाश ये फरवरी का महीना होता है
किसी का कोई रिश्ता ख़तम होता है
तो किसी का नया जीवन शुरु होता है
फरवरी भी बहुत खूब है न
न चाहते हुए भी एक दूसरे को जोड़ने
और तोड़ने का काम बखूबी निभाता है
© Goldi Singh

Related Stories