...

8 views

में कर्मयोगी...(Pledge of a selfless worker).
Image credit : This image was downloaded from Ramakrishna Mission's channel on Flickr. It completely belongs to them. I've not used this image to gain any monetary profits.
---------------
में एक अज्ञात कर्मयोगी…l

सम्पूर्ण विश्व मेरा कुटुंब l

जिसके प्रती निस्वार्थ सेवा हीं मेरा अस्तित्व,

और मेरी परिभाषा l

इस सृष्टि के हर-एक जीव-जंतु के लिए,

मेरे भीतर केवल करुणा-भाव l

न मुझे कोई लोभ या किसी लालच की चाह,

न संसार का मोह,

न अभिमान व अहंकार l

चाहे वो सुख हो,

या हो चाहे अन्न, धन, जल, जमीन या जायदाद,

ईश्वर-कृपा से मिली हर-इक भेंट को,

दुसरो के साथ बांटना हीं मेरा स्वभाव l

इस प्रकृति से जो कुछ भी में मांगु,

उस से चौगुना ज्यादा लौटाना मेरा कर्तव्य l

जैसे करते आए है स्वयं ईश्वर,

उनके सभी अवतार, और सभी सच्चे साधु-संत,

इस सृष्टि का उद्धार,

कठिन से कठिन कस्ट का कर स्वीकार,

वैसे हीं सारी कठिनाइयों को अपना कर,

संसार का उद्धारक बनना हीं मेरा कर्तव्य,

और संसार के भीतर रह के हीं मोक्ष पाना,

मेरा लक्ष्य l

This poem is dedicated to millions of anonymous selfless volunteers in India and abroad (from all the religions) who are actively serving humanity and helping the world without desiring anything in written.

© Kishan Trivedi

#karmayoga #selfless #work #volunteering #spirituality #hindipoem