...

43 views

बारिशों के बाद की धूप
आई हैं जो नवल धूप
कितनी घोर बारिशों बाद
कितना पावन कितना उज्ज्वल
लगता हैं निर्मल प्रकाश

लिया ओढ़ हो कुदरत ने
स्वर्ण-भस्म का कोई दुशाला
और धरा की गोद में मानो
चढ़ा गया कोई मुक्तामाला

पत्ती-पत्ती है उत्साहित
कली कली मुस्काई हैं
बड़े दिनों के बाद में जैसे
बहना पीहर आई हैं
© ©meenu🌸