...

6 views

प्यार ईंधन है
प्यार बुलाता है
पहले खूब खिलाता है

फिर जूस पिलाता है
पूछता है और?

पीने वाला सर
चार बार हिलाता है

प्यार समझ जाता है
कुछ बाकी है

कपड़े दिलाता है
फिर पूछता है और?

पाने वाला कहता है
चलो कहीं और

प्यार उसे अपना
शहर घुमाता है

फिर पूछता है
कहीं ठहरे नहीं?

घूमने वाला चुप
रह जाता है

प्यार घड़ी देखता है
फिर कहता है

देखो अभी वक्त है
ठहर जाओ

ठहराव सुनिश्चित
किया जाता है

ठहरने वाला
भूल जाता है

कि उसे जाना है
प्यार घड़ी देखता है

कहता है आज
यहीं रुक जाते हैं

जाने वाला सोच
में पड़ जाता है

कि ट्रेन छूटी तो
किराया नहीं है

प्यार उसकी टिकिट
फाड़ देता है

और कहता है
सदा के लिए ठहर जाओ

कमरे में
अंधेरा छा जाता है

प्यार सिसकता है
फिर कहता है

जाना है तुम्हें
मना नहीं है

लेकिन इस दुनिया
में मेरे लिए

तेरे सिवा कोई
और बना नहीं है

प्यार उसकी बाहों
में सदा के लिए सो जाता है!!

(तुम्हारा प्यार)








© All Rights Reserved